दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर पैरालंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे। एथलेटिक्स सुमित अंतिल ने पीएम मोदी से बातचीत करते हुए कहा कि मैं लगातार दो गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा। मैं और मेरी पूरी टीम आपको बहुत धन्यवाद देता हूं। जब मैंने टोक्यो में गोल्ड मेडल जीता था तब आपने वादा लिया था कि ऐसे दो मेडल और चाहिए। इसलिए यह मेडल आपके लिए है। आपको देखकर हमें विश्वास हो जाता है कि हम देश के लिए पदक जीतकर ज़रूर आएंगे।
#paralympic #athelete #sumitantil #bjp #pmmodi #goldmedal #ians #sports #sports news