¡Sorpréndeme!

मीना बाजार में उमड़े खरीदार

2024-09-12 206 Dailymotion

चेन्नई. राजस्थान कॉस्मो क्लब की ओर से राजा मुथैया और रानी मयैमयी, एगमोर में आयोजित मीना बाजार प्रदर्शनी सह सेल की शुरुआत के बाद ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को इस प्रदर्शनी सह सेल की शुरुआत सिने तारिका मृणालिनी ने क्लब के सदस्यों, पदाधिकारियों तथा एक्जीबिटर्स की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके किया। मीना बाजार में चेन्नई के अलावा दुबई, मुंबई, कोलकाता, बेंगलूरु, हैदराबाद, जम्मू, लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़ जैसे शहरों के नामचीन ब्रांड चाहे वह आभूषण के हो या फैशन के कपड़ों के हो या फुटवियर के किड्स वियर हो या होम डेकोर के अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। मीना बाजार में 150 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं।