¡Sorpréndeme!

VIDEO बेंगलूरु का दौरा करने निकले मुख्यमंत्री, जगह-जगह गड्ढे देख कर त्‍यौरियां चढ़ीं

2024-09-12 1,747 Dailymotion

मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने गुरुवार सुबह बेंगलूरु शहर का दौरा कर विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसौधा के सामने बीएमटीसी की नई बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद अपनी यात्रा शुरू की और राजभवन रोड, चालुक्य सर्कल, हाई ग्राउंड्स सर्कल और बल्लारी रोड पर मेखरी सर्कल से हेब्बाल की ओर गए। मुख्यमंत्री के.आर.पुरम गए और बीएमआरसीएल के आउटर रिंग रोड की मरम्मत और मेट्रो कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने के.आर. पुरम से वीरण्णनापाल्या जंक्शन, नागवार जंक्शन, बेंगलूरु मेन रोड का निरीक्षण किया। जगह-जगह मिले गड्ढे और काम की धीमी गति देखकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकारा।