¡Sorpréndeme!

Gujarat के Surat में शख्स ने प्लास्टिक वेस्ट से बनाई PM Modi की चार फुट की मूर्ति

2024-09-12 15 Dailymotion

सूरत: देशभर में गणेशोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। सूरत के कतार गांव इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक समर्थक ने उनकी 4 फुट की वेस्ट प्लास्टिक से बनी प्रतिमा तैयार की है। गणेश चतुर्थी के दिन प्रधानमंत्री की मूर्ति की स्थापना भी की गई थी और इस मूर्ति को 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन शहर के किसी बाहरी इलाके में स्थापित किया जाएगा ताकि इससे लोगों को प्रेरणा मिल सके। ये मूर्ति प्लास्टिक वेस्ट से बनाई गई है। सोसाइटी और उसके आसपास से एकत्रित किए गए प्लास्टिक कचरे में से 4 फीट की ये मूर्ति तैयार की गई है। 6 से 7 कारीगरों ने मिलकर सात महीने में ये प्रतिमा बनाई है। मूर्ति के आसपास प्रधानमंत्री मोदी की विभिन्न योजनाओं धारा 370, स्वच्छता अभियान, उज्जवला गैस योजना, जन धन योजना और एक भारत श्रेष्ठ भारत के पोस्टर भी लगाए गए हैं।

#surat #gujaratnews #pmnarendramodi #pmmodistatue #ganeshchaturthi #pmmodibirthday