गुरुग्राम: कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर से लाल सिंह को टिकट दिया है जिस पर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस ने लाल सिंह को टिकट देकर अपना असली चेहरा दिखा दिया है। लाल सिंह ने 8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी का बचाव किया था। कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। विपक्षी दल का एक ही उद्देश्य है कि देश की जनता को बांटो, लोगों को डराओ, लोगों को भ्रमित करो और अपना उल्लू सीधा करो। इनके लिए न्याय कुछ नहीं है। न्याय होता तो बंगाल की बेटी के साथ खड़े होते। कांग्रेस पार्टी से मेरा अनुरोध है कि लाल सिंह का टिकट वापस लें और जो लोग अपराधियों का साथ देते हैं ऐसे लोगों को टिकट न दें। गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से लाल सिंह का टिकट वापस लेने की मांग की है।
#lalsingh #jammukashmir #congress #rahulgandhi #assemblyelection #election2024 #iansnews