¡Sorpréndeme!

CG NEWS : जैन धर्म समर्पित रहा है मानव जीवन की भलाई और उत्थान के लिए : सीएम

2024-09-09 105 Dailymotion

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को जैन समाज (Jain Samaj) द्वारा आयोजित सिद्धितप की पूर्णहुति पर सिद्धिशिखर विजय उत्सव में शामिल हुए। रायपुर के बूढ़ापारा स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में विजय उत्सव (Vijay Utsav) में सीएम साय ने कहा कि मानव जीवन की भलाई और उत्थान के लिए जैन धर्म (Jainism) हमेशा समर्पित रहा है। जैन समाज में क्षमा मांगने की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जो गलती को स्वीकारने और क्षमा मांगने की उच्च मानवीय मूल्यों को दर्शाती है।