¡Sorpréndeme!

Television actor Arjun Bijlani के घर पर हर्षोल्लास के साथ हुआ गणपति विसर्जन

2024-09-09 36 Dailymotion

पूरा देश गणेश चतुर्थी का भव्य त्योहार मना रहा है। टेलीविजन अभिनेता और एंकर अर्जुन बिजलानी के घर पर भी हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश को भावभीनी विदाई दी जा रही है। अर्जुन बिजलानी ने IANS से बताया कि उन्हें गणेश चतुर्थी मनाते हुए 12 साल हो गए हैं। हर साल यह उत्सव पहले की तरह ही शुभ और रोमांचक लगता है। हम खुशी से उत्सव की शुरुआत करते हैं, और विसर्जन के बाद, हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास जाकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेना पसंद करते हैं। भगवान गणेश को प्राकृतिक चीजें बहुत पसंद हैं, इसलिए इस साल हमने यह सुनिश्चित किया कि हमारी सजावट में केवल प्राकृतिक फूलों का ही इस्तेमाल हो। इससे पूरे उत्सव में एक सरल लेकिन दिव्य स्पर्श जुड़ गया। इस साल, मैंने गणपति बप्पा के लिए खुद मोदक बनाए, और यह एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।
#GaneshChaturthi2024 #GanpatiBappaMorya #FestiveVibes #ArjunBijlani #EcoFriendlyGanesh