¡Sorpréndeme!

Noida में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश। Heavy Rain। Weather Alert

2024-09-09 0 Dailymotion

नोएडा में 9 सितंबर को मौसम अचानक बदल गया। बादलों ने अपनी मेहरबानी दिखाते हुए तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की बौछार की। इस बारिश के साथ ही मौसम बेहद सुहावना हो गया। भारी बारिश में लोग सड़कों पर भीगते हुए भी नजर आए। हालांकि, इतनी भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और कई इलाके जलमग्न हो गए।

#HeavyRain #WeatherAlert #Noida #GreaterNodia #Delhi NCR