¡Sorpréndeme!

Sand Art News: ‘1 टन बालू, 10 घंटे, बारिश की चुनौती’, सैंड आर्टिस्ट ने की गणेश चतुर्थी पर अनोखी कलाकृति

2024-09-09 22 Dailymotion

International Sand Artist Madhurendra News: देश में गणेश चतुर्थी की धूम है और पूजा पंडालों में गजानन विराजमान हैं। इसी के देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र ने अपनी अनोखी कला प्रदर्शन किया और एक बार फिर सुर्खियों में छाए गए हैं। आपको बता दें कि देश के त्याहारों और महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर अपनी कला का अनोखा प्रदर्शन कर मधुरेंद्र चर्चा में बने रहते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रविवार की संध्या पर अपनी बेमिसाल कलाकृति से और नमूना पेश कर लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। एक टन बालू पर भगवान गणेश की बेहतरीन तस्वीर उकेर दुनियांभर के डॉक्टरों व खास आवाम को आकर्षित किया है।


~HT.95~