¡Sorpréndeme!

Juhu Chowpatty पर Ganpati विसर्जन, भक्तों की भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच भावुक विदाई

2024-09-08 11 Dailymotion

मुंबई के जुहू चौपाटी पर डेढ़ दिन के गणपति विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में गणेश भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कल धूमधाम से बप्पा के आगमन के बाद आज पूरे भक्ति भाव के साथ उनका विसर्जन किया जा रहा है। महानगरपालिका द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर गणेश भक्तों ने संतोष व्यक्त किया है। पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अपने प्रिय बप्पा को विदा करते समय कई गणेश भक्त भावुक हो गए।

#GanpatiVisarjan #JuhuChowpatty #MumbaiGaneshotsav #GaneshDevotion #BappaMorya