¡Sorpréndeme!

Delhi: Chhatarpur के मांडी गांव में टूटी सड़कों, जलभराव से परेशान ग्रामीण पलायन को मजबूर

2024-09-08 32 Dailymotion

दिल्ली के छतरपुर विधानसभा में स्थित मांडी गांव बदहाली का शिकार है। सीवर, पानी की कमी, टूटी-फूटी सड़कों और जलभराव जैसी समस्याओं से गांव वाले परेशान हैं। हरियाणा से दिल्ली आने पर टूटी सड़कें और जलभराव यहां की दुर्दशा को उजागर करते हैं। जलजमाव के कारण गांव में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, जबकि सीवर का पानी एक प्राइवेट प्लॉट में इकट्ठा होकर और समस्या खड़ी कर रहा है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। अब गांव के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में "वोट का बहिष्कार" करने की बात कर रहे हैं।
#Mandigaon #VillageIssues #DelhiElections #RoadSafety #WaterLogging #VoteForDevelopment