¡Sorpréndeme!

Bajrang और Vinesh के Congress में आने के बाद पार्टी पर उठ रहे सवालों का Mumtaj Patel ने दिया जवाब

2024-09-08 4 Dailymotion

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि पहलवानों के आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ था ये सिद्ध हो गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की नेता मुमताज पटेल ने कहा कि आंदोलन जो हुआ था वह बिल्कुल सही वजह से हुआ था अगर आंदोलन सही नहीं होता तो बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफा नहीं देते उस वक्त। मैं खुद आंदोलन में शामिल हुई थी, अपनी बेटी को भी शामिल किया था कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं औरत होने के नाते उस प्रदर्शन में मैं शामिल हुई थी। अगर हम आवाज नहीं उठाएंगे, जनता आवाज नहीं उठाएगी तो इस तरीके के हादसे होते रहेंगे।

#mumtajpatel #bajrangpunia #vineshphogat #brijbhushansharansingh #congress