¡Sorpréndeme!

Haryana: 25,000 सरकारी नौकरियों की भर्ती पर असमंजस Dipendra Singh Hudda के घर के बाहर प्रदर्शन

2024-09-08 7 Dailymotion

गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का दीपेंद्र सिंह हुड्डा के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि हरियाणा में ग्रुप सी कैटेगरी की सरकारी नौकरियों का आवेदन पिछले पाँच सालों से रुका हुआ है, जिसमें कुल 25,000 वैकेंसी थीं। इन पदों के लिए बारह लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, जिनमें से ढाई लाख स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए थे। उन्हें कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है। आश्वासन दिया गया था कि हरियाणा चुनाव से पहले इनकी भर्ती की जाएगी, लेकिन भर्ती को लेकर बार-बार देरी हो रही है। हमने नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि आपके फॉर्म कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के साइन न करने की वजह से रुके हुए हैं। जैसे ही वे साइन कर देंगे, हम आपके लिए निर्णय लेने में सक्षम होंगे।

#Haryana #HaryanaJobs #StudentRights #JobVacancy #GroupCRecruitment #YouthEmployment