¡Sorpréndeme!

Mathura में Firing: झगड़े के दौरान UP Police के सिपाही को मारी गोली

2024-09-08 11 Dailymotion

मथुरा: यूपी पुलिस के सिपाही को मथुरा में गोली मार दी गई। यह सिपाही बदायूं में तैनात था और अपने परिचितों के यहां आया हुआ था। बताया जा रहा है कि वहां झगड़े के दौरान फायरिंग हुई, जिसमें सिपाही को गोली मारी गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए, वहां मौजूद एक युवक ने बताया कि आरोपियों से घायल सिपाही की फोन पर बातचीत हो रही थी, और आरोपी बार-बार अलग-अलग जगह आने की बात कह रहे थे। जब वे टैंक चौराहे पर पहुंचे, तो आरोपियों और घायल सिपाही अजीत के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक आरोपी ने अजीत को गोली मार दी, जो उसकी गर्दन के पास लगी और पीछे से निकल गई।

#Crime #Mathura #UttarPradesh #UpPolice #MathuraPolice #GunCrime #Constable