बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच आकर मुझे यह संतोष मिला है कि बीजेपी के संगठन और सरकार की वजह से पूरे देश में जिस प्रकार से गरीब कल्याण के कार्य हो रहे हैं, साथ ही नवभारत के निर्माण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के दृष्टिकोण से किए जा रहे प्रयास और वैश्विक स्तर पर भारत की उपलब्धियों को देखते हुए, हमारे नागरिक बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं और सदस्य बन रहे हैं। इस संख्या को देखकर मैं बहुत खुश हूं।