¡Sorpréndeme!

Farooq Abdullah के राम मंदिर को लेकर दिए बयान पर BJP ने किया पलटवार

2024-09-08 42 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि राम मंदिर के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल करके वे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें पूरी तरह से उनकी गलती नहीं है, जिस पार्टी के साथ वे सत्ता में हैं, उसकी कोई पहचान ही नहीं है। वह पार्टी भी राम मंदिर के खिलाफ थी और डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने खुद राम मंदिर का विरोध किया था। असली मुद्दा यह है कि क्या वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे, जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करेंगे या इसे और बढ़ाएंगे। क्या वे आतंकवादियों के परिवारों को नौकरी देंगे ? क्या वे कश्मीर को 1953 की स्थिति में वापस ले जाएंगे, जहां कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री होगा ? क्या वे अफजल गुरु की फांसी को गलत कहेंगे ? वे लोगों को असली मुद्दों से गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वे देश और कश्मीर दोनों को बांटना चाहते हैं।

#rpsingh #bjp #jknc #farooqabdullah #rammandir #jammukashmir