¡Sorpréndeme!

Police Encounter में मारे गए डकैत की मौत पर CM Yogi ने Samajwadi Party को घेरा

2024-09-08 3 Dailymotion

उत्तर प्रदेश: जनपद अम्बेडकर नगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर एनकाउंटर पर विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा, जब कोई माफिया या डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है, तो ऐसा लगता है जैसे पुलिस ने उसकी संवेदनशील नस को छू दिया हो, और वो चीखना चिल्लाना शुरू कर देता है। मुझे बताइए, अगर मुठभेड़ में मारे गए डकैत को उसके अपराध जारी रखने के लिए छोड़ दिया जाता और अगर कोई डकैत किसी को गोली मार देता तो क्या उनकी जान को समाजवादी पार्टी वापस कर पाती क्या? सीएम योगी ने कहा पुलिस मुठभेड़ में जब कोई डकैत मारा जा रहा है तो समाजवादी पार्टी को बुरा लग रहा है।

#CMYogi #PoliceEncounter #SamajwadiParty #DacoitKilled #YogiAdityanath #UttarPradesh #UP