¡Sorpréndeme!

Haryana Election में AAP और Congress के गठबंधन को लेकर Deepak Babariya ने कही बड़ी बात

2024-09-07 13 Dailymotion

दिल्ली: हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर दिल्ली में चल रही मीटिंग के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि जल्दी गठबंधन फाइनल हो जाएगा, आम आदमी पार्टी को अच्छी संख्या में सीटें दी जा रही हैं। बाबरिया ने कहा कि कल या परसों तक गठबंधन फाइनल हो जाएगा।

#deepakbabariya #congress #aamaadmiparty #aapcongressalliance