जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 और 7 सितंबर को जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के साथ ही आतंकवाद, अलगाववाद, अनुच्छेद 370 समेत तमाम मुद्दों को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर निशाना साधा। अमित शाह के इस दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख बशीर ने कहा कि गृह मंत्री मालिक हैं जो कहें, न बातचीत करें लेकिन जम्मू कश्मीर में जो आतंकवाद है उसको काबू करने के लिए तो उपाय करें। नेशनल कॉन्फ्रेंस का मानना है कि हमसाये को बदला नहीं जाता है। 370 की जो बात है वो इस मामले में जम्मू कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।
#amitshah #jammukashmirvisit #jammukashmirelection #nationalconference #article370