¡Sorpréndeme!

Haryana Election को लेकर BJP सांसद Yogender Chandolia ने AAP पर साधा निशाना

2024-09-07 17 Dailymotion

हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सहमति नहीं बन पा रही है इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ऐसा लोटा है जो चारों तरफ लुढ़कता रहता है। कभी वह समर्थन करते हैं तो कभी समर्थन से अलग हो जाते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ। पंजाब में एक दूसरे के सामने लड़े वहीं गोवा में एक साथ लड़े। यह केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। अगर इनका गठबंधन होता भी है तो इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और अगर गठबंधन नहीं होता है तब भी इसका बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। धीरे-धीरे अरविंद केजरीवाल का सच सामने आ रहा है। वह बार-बार बहुत जोरों से अपने बच्चों की कसम खाकर बोलते थे कि मैं अपने बच्चों की कसम खाता हूं, मैं कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करूंगा। लेकिन केजरीवाल कांग्रेस से लगातार समझौता भी करते हैं तोड़ते भी हैं।