¡Sorpréndeme!

UP के पूर्व डिप्टी सीएम Dinesh Sharma ने Sultanpur मामले में Samajwadi Party को घेरा

2024-09-07 2 Dailymotion

लखनऊ: यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जाति की राजनीति करने वाले लोग हर अच्छे काम में राजनीति करने वाले लोग हैं। वो हर अच्छे काम में जाति तलाशते हैं क्योंकि उनके पास विकास का मुद्दा, देश की प्रगति का मुद्दा नहीं बल्कि एक ही मुद्दा है हिंदू को मुसलमान से लड़ाओ और अगड़े को पिछड़े से लड़ाओ। अखिलेश यादव का पुलिस पर सवाल उठाना उचित नहीं है, हमारी पुलिस अपराधियों को दंड देने में तल्लीन है। सपा के सुलतानपुर मामले पर सवाल खड़े करने को दिनेश शर्मा ने गलत बताया।

#formerdeputycm #dineshsharma #samajwadiparty #akhileshyadav #sultanpurnews #upnews