Rajasthan Bishalpur Dam News: राजस्थान की राजधानी जयपुर, टोंक, अजमेर और दौसा सहित कई जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध लम्बे इंतजार के बाद आज छलक गया। मंत्री सुरेश रावत ने विधिवत पूजा अर्चना कर बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की।
अरावली पहाड़ियों से घिरा टोंक जिले का बीसलपुर बांध अपने आप में अनूठा, ऐतिहासिक तो है ही लेकिन उसके साथ गुलाबी शहर जयपुर की लाइफ लाइन भी है। साल भर तक इसी के मीठे पानी से जयपुरवासियों की प्यास बुझती है।
~HT.95~