¡Sorpréndeme!

Vinesh और Bajrang के Congress में शामिल होने पर WFI President Sanjay Singh ने दी तीखी प्रतिक्रिया

2024-09-06 11 Dailymotion

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा और विनेश की राजनीति ने कुश्ती का बंटाधार कर दिया। जब तक ये लोग कांग्रेस से नहीं जुड़े थे तब तक एक पहलवान थे। पूरा देश जानता है कि कांग्रेस महिलाओं के लिए कितना काम करती है। विनेश के कारण हमारे 6 मेडल गए हैं। इन लोगों की घटिया राजनीति है। विनेश ने किसी बच्ची का हक मारकर ट्रायल दिया। विनेश और बजरंग ने देशद्रोह का काम किया है।

#vineshphogat #bajrangpunia #congress #sanjaysingh #wfi #haryanaelection #wrestling