¡Sorpréndeme!

Duleep Trophy के मैच में बड़ी संख्या में आ रहे लोगों को लेकर Lalit Yadav ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-06 20 Dailymotion

दिल्ली के क्रिकेटर ललित यादव ने आईएएनएस से बातचीत में दिलीप ट्रॉफी के आयोजन को लेकर कहा कि लोग बड़ी संख्या में दिलीप ट्रॉफी का मैच देखने आ रहे हैं, क्योंकि इसमें भारतीय सितारे खेल रहे हैं, जिससे पता चलता है कि प्रशंसक घरेलू टूर्नामेंट भी देखना चाहते हैं। इसके अलावा ललित यादव ने भारत में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्य पहलुओं पर भी बातचीत की।

#lalityadav #delhipremierleague #puranidilli6 #indiancricketer #duleeptrophy