¡Sorpréndeme!

देवली इलाके में सड़क अतिक्रमण पर चला एमसीडी का बुलडोजर,स्थानीय लोग हर रोज जाम की समस्या से थे परेशान

2024-09-06 137 Dailymotion

MCD bulldozer runs in Deoli area :दिल्ली के देवली इलाके में सड़क अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी का बुलडोजर चला है. बता दें कि देवली रोड पर अतिक्रमण के चलते हर रोज लंबा जाम लगता था.दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई.भाजपा निगम पार्षद ने इसे आम आदमी पार्टी की साजिश बताया है.