¡Sorpréndeme!

Jammu में Amit Shah ने National Conference पर बोला हमला, कहा- ‘इनका मकसद खतरनाक’

2024-09-06 5 Dailymotion

जम्मू: 6 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर हमला बोलते हुए कहा “इनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आने से पहले इनकी मकसद जान लें। कांग्रेस कही न कही नेशनल कांफ्रेंस की बातों से सहमत है। नेशनल कांफ्रेंस इस देश में दो झंडे चाहती है, धारा 370 को वापस लाना चाहती है और उनका एजेंडा बहुत खतरनाक एजेंडा है। जो आतंकवाद के साथ है जम्मू कश्मीर उसके साथ नहीं”

#Congress #Jammu #Amitshah #terrorism #NC #NationalConference #art370