¡Sorpréndeme!

RSS, BJP, CM Yogi और हिंदू नौजवानों पर IANS से खुलकर बोले Maulana Tauqeer Raza

2024-09-05 1 Dailymotion

इस्लामिक धर्मगुरु और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा खान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर अपने भड़काऊ बयान को लेकर अपनी बात पर अड़े रहे और कहा कि उन्होंने केवल सच कहा है और अब दक्षिणपंथी संगठन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की जिम्मेदारी है। आईएएनएस के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, तौकीर रजा ने वक्फ संशोधन विधेयक के कड़े विरोध सहित कई मुद्दों पर बात की और यह भी बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत देश के लिए चिंताजनक है। एक दिन पहले, यूपी स्थित मुस्लिम धर्मगुरु ने आरएसएस और अन्य दक्षिणपंथी समूहों वीएचपी और बजरंग दल को 'आतंकवादी संगठन' करार दिया और उनके संचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस टिप्पणी के कारण उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी उठाई गई।

#MaulanaTauqeerRaza #Bajrangdal #rss #bareily #upnews #ittehademillatcouncil