भोपाल: सम पित्रोदा के बयान पर मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, मुझे लगता है यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। सैम पित्रोदा थे तो बड़े ज्ञानी और अमेरिका से भारत लेकर भी इसलिए आए थे की भूमि नीचे के जल संवर्धन में वह काम करें। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने कांग्रेस का वरण कर लिया। जब कोई ख़ास काम नहीं मिलता और लाइमलाइट में रहना है तो क्या आदमी करें ? किसी के क़रीब जाना है तो कुछ ऐसा करना पड़ेगा जिसमे आपका ध्यान आकर्षित हो। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि राहुल गांधी का ध्यान जो की हमेशा भटका रहता है उसको आकर्षित करने के लिए उन्होंने अलग से हथौड़ा मारा है, मगर वह चूक गए हैं। उन्होंने उनके पिता को चुनौती देते हुए उनको श्रेष्ठ बताने का काम किया है, जबकि मैं यह मानता हूँ की पिता से श्रेष्ठ बेटा कभी नहीं हो सकता। वह पिता से ज्यादा ज्ञानी हो सकता है मगर श्रेष्ठ कभी नहीं हो सकता ।
#UdayPratapSingh #SamPitroda #SamPitrodaStatement #RahulGandhi #RajivGandhi #BJP #Congress