¡Sorpréndeme!

Maulana Tauqeer Raza ने हिंदू संगठनों को हिंदुओं का सबसे ज्यादा ‘नुकसान’ करने वाला करार दिया

2024-09-05 7 Dailymotion

लखनऊ: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने आईएएनएस से बातचीत में वक्फ द्वारा संपत्तियों पर कब्जा करने के दावे का जवाब देते हुए कहा कि "हुकूमत ये बताए कि उसने हमारी कितनी संपत्तियों पर कब्जा किया हुआ है, कितने सरकारी दफ्तर हमारी जायदादों पर हैं”...इसके अलावा मौलाना ने कहा कि “आपने अपने बच्चों को यह सिखाया है कि अगर वे मुस्लिम लड़की लाएंगे तो उन्हें 2 लाख रुपए दिए जाएंगे...उन्हें लगता है कि यह मुसलमानों का नुकसान है, लेकिन वास्तव में यह हिंदुओं का नुकसान है और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और आरएसएस जैसे संगठनों को इसका जवाब देना होगा..."

#MaulanaTauqeerRaza #Bajrangdal #rss #bareily #upnews #ittehademillatcouncil