इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि "...अगर मैंने आरएसएस पर उंगली उठाकर कोई गलत काम किया है, तो मुझे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बजरंग दल एक आतंकवादी संगठन है जो आतंक फैलाता है और देश को नुकसान पहुंचाता है। हमारी चिंता सिर्फ यह नहीं है कि वे मुसलमानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि यह है कि वे पूरे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।"
#MaulanaTauqeerRaza #Bajrangdal #rss #bareily #upnews #ittehademillatcouncil