निगम में वार्ड कमेटी में बीजेपी की जीत पर संसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, अगर बीजेपी 2022 का चुनाव जीत जाती तो हमारे पास 7 जोन होते और उसके बाद और भी जोन होते। आम आदमी पार्टी कभी सत्ता का विकेंद्रीकरण नहीं चाहती थी, वो अपने एजेंडे पर अड़े रहे। अब, मेरा मानना है कि उन्होंने जो पांच जोन जीते हैं, उनमें से हमारे पास 7 हैं और हम उन पर काम करेंगे। जनता का काम आगे बढ़ेगा और हमारे लोग काम पूरा करेंगे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, कोर्ट का जो भी फैसला होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा। लेकिन जमानत मिलने पर पटाखे फोड़ना, माला पहनना और सत्यमेव जयते का नारा लगाना अनुचित है और ऐसा नहीं होना चाहिए।