मध्य प्रदेश, जिसे सोया स्टेट के नाम से जाना जाता है, में सोयाबीन की बंपर पैदावार के बावजूद किसानों को फसल का उचित मूल्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है। किसानों ने 15 से ज्यादा जिलों में सोयाबीन का उचित मूल्य 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल कराने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया है।
किसान सोयाबीन के उचित मूल्य की मांग को लेकर रैलियां निकाल रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे हैं। आंदोलन की चपेट में आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किसानों को भाजपा की सदस्यता लेने से मना किया है और उनके संघर्ष का समर्थन किया है।
~HT.95~