सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपके प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि 4G के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति करेगा। पीएम ने कहा, सिंगापुर सिर्फ एक साझेदार देश नहीं है। सिंगापुर हर विकसित राष्ट्र के लिए प्रेरणा है। हम भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में संयुक्त प्रयास कर रहे हैं। हमारे बीच जो मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन स्थापित हुआ है, वह एक पथ-प्रदर्शक तंत्र है। कौशल, डिजिटलीकरण, गतिशीलता, उन्नत विनिर्माण, एआई, स्वास्थ्य सेवा, स्थिरता और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में यह पहल सहयोग का प्रतीक बन गई है ।
#PMModi #PMNarendraModi #SingaporePMLawrenceWong #LawrenceWong #NarendraModi #NarendraModi #singapore#PMmodiinsingapore #RoundTableConferences