¡Sorpréndeme!

स्थायी समिति सदस्य उम्मीदवार Shikha Bhardwaj ने जीत के बाद आईएएनएस से की खास बातचीत

2024-09-04 5 Dailymotion

दिल्ली: केशवपुरम क्षेत्र से बीजेपी की निर्विरोध स्थायी समिति सदस्य उम्मीदवार शिखा भारद्वाज को विजयी घोषित किया गया। जीत के बाद उन्होंने आईएएनएस से कहा, "आम आदमी पार्टी को अपनी जगह पता है, इसलिए उन्हें हमारे सामने नामांकन भरने की भी ज़रूरत नहीं पड़ी। वो आज चुनाव प्रचार में भी शामिल नहीं हुए, क्योंकि उन्हें अपनी स्थिति का पता था। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के उपराज्यपाल गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति महोदय का में धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस चुनाव को करवाया।

ShikhaBhardwaj #MCDElection #DelhiMCDWardCommitte #MCDWardCommitteePoll #MCDElection #MayorShellyObroi #LGVKSaxena #MCDElection #DelhiMCDWardCommitteeElection #MCDStandingCommittee