¡Sorpréndeme!

69000 बच्चों को अगर जरूरत पड़ी तो हमारी पार्टी कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी: Ashish Patel

2024-09-03 7 Dailymotion

लखनऊ: यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, 69000 बच्चे जो प्रदर्शन कर रहे थे वो परेशान थे। इन बच्चों के माता पिता उन्हें जीवनयापन का रास्ता बनाने के लिए आगे भेजते हैं। आरक्षण संबंधी जो निर्णय उचित नहीं हो पाये, उसे लेकर ये आए और उसका हल निकालने का काम सरकार ने किया। अगर जरूरत पड़ी तो हमारी पार्टी कानूनी लड़ाई भी लडेगी। हमारी पार्टी गठन से जातिगत जनगणना की मांग करती है। जातिगत जनगणना से सही आंकड़ा आ पाएगा।

#69000Students #StudentProtest #Reservation #CasteCensus #BJP #Congress #SP