¡Sorpréndeme!

देश के पहले लड़ाकू मानवरहित विमान एफडब्ल्यूडी 200 बी ने भरी उड़ान

2024-09-03 305 Dailymotion

फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस (एफडब्ल्यूडीए) ने भारत के पहले स्वदेशी मानवरहित बमवर्षक विमान ‘एफडब्ल्यूडी 200 बी’ की सफल उड़ान भरी। यह देश के रक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है। मंगलवार को बेंगलूरु के फॉर्च्यून पार्क जेपी सेलेस्टियल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ एवं संस्थापक सुहास तेजस्कंदा ने यह जानकारी दी।