हरियाणा में राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियों का दौर चल रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की चर्चा के बाद अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि सपा से भी बात कर रहे हैं, डिस्कशन हो रहा है। अलायंस के लिए कई लोगों से बात होती है जो इच्छा व्यक्त करते हैं, कांग्रेस समय आने पर आपको अपना फैसला बता देगी।
#haryanaelection #congress #aamaadmiparty #samajwadiparty #deepakbabariya #congressspalliance