¡Sorpréndeme!

Mamata Govt के रेप विरोधी कानून पर Sudhanshu Trivedi ने कही बड़ी बात

2024-09-03 2 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार की ओर से पारित किए गए रेप विरोधी कानून को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महिलाओं के प्रति जघन्य अपराध को लेकर बीजेपी सरकार संवेदनशील और सतर्क है। बलात्कारियों की सजा दोगुनी करने का प्रावधान हमारी सरकार ने किया है, नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानून नियम बने हैं। साक्ष्य अधिनियम के तहत वांछित संशोधन किए गए हैं लेकिन आज जो पश्चिम बंगाल की विधानसभा में दिखाई दिया उसके बारे में कहना चाहता हूं कि ममता जी के कानून में एक से एक सख्त प्रावधान लागू हैं लेकिन कानून कितने भी सख्त हों पर लागू करने वाले की मंशा उतनी साफ और सख्त होनी चाहिए।

#sudhanshutrivedi #bjp #mamatagovernment #rajyasabhamp #antirapelaw