¡Sorpréndeme!

Haryana विधानसभा चुनाव में AAP-Congress गठबंधन पर Atishi ने कही बड़ी बात

2024-09-03 15 Dailymotion

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन की इच्छा जताई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के नेताओं से राय मांगी है तो इसका जवाब कांग्रेस के नेता ही देंगे और जहां तक गठबंधन की बात है जब अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे उसके बाद ही फैसला होगा। आतिशी ने बताया कि उन्होंने आज ओल्ड सीमापुरी स्कूल जो शाहदरा विधानसभा में आता है उसमें दो एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया जिसमें 76 नए कमरे, एक लाइब्रेरी, नौ लैब्स, दो प्रिंसिपल रूम और एक लिफ्ट शामिल है। वहीं ममता सरकार के रेप विरोधी कानून पर कहा कि ऐसा कानून सेंट्रल लेवल पर भी आना चाहिए। दिल्ली पुलिस की नाकामी के कारण ही जगह जगह पर महिलाएं असुरक्षित हैं, भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार के काम रोकने के बजाय जो उनके पास काम है कि दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा दे लॉ एंड ऑर्डर ठीक करें, पुलिस की व्यवस्था ठीक करें अगर वह उस पर फोकस करेंगी तो दिल्ली की भी हालत सुधरेगी।

#atishi #aapgovernment #delhinews #rahulgandhi #congress #haryanaelection