¡Sorpréndeme!

अहमदाबाद के नरोडा इलाके में दो घंटे में तीन इंच बारिश

2024-09-02 940 Dailymotion

अहमदाबाद. शहर में सोमवार शाम को घने काले बादलों की गडगड़़ाहट और बिजली की चमक के साथ विविध क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। नरोडा में दो घंटे में ही तीन इंच के करीब बारिश हो गई। तेज बारिश के कारण साबरमती नदी में बढ़े जलस्तर को नियंत्रण में करने के लिए वासणा बैरेज के चार दरवाजे खोलने पड़े।