पोकरण कस्बे में जयनारायण व्यास सर्किल के पास गत दिनों परचून की दुकान में लगातार दो दिन तक हुई चोरी व सैंधमारी के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 26 अगस्त की रात कस्बे के मुख्य चौराहे से 50 कदम की दूरी पर स्थित एक परचून की दुकान के पीछे खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया और दुकान से तीन लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। अगले ही दिन 27 अगस्त की रात चोरों ने फिर इसी दुकान में खिड़की से प्रवेश किया और अंदर लगे दरवाजे का कांच व गल्ला तोड़ दिया। साथ ही गल्ले से फटे-पुराने 1200 रुपए नकद, सिगरेट के 10 व बीड़ी के 15 बंडल चोरी कर लिए।