शिवसेना UBT के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र में जब से महायुती की सरकार बनी है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। देखिए नीतीश राणे हो या शिंदे गुट के पार्टी के विधायक हो मारा मारी करना या हिंसा करना, उसके बावजूद भी गृह मंत्री हाथ पैर हाथ रखकर बैठे हैं। कितनी बार नितीश राणा ने बयानबाजी की है। इसके बावजूद भी देवेंद्र फडणवीस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। FIR के नाम पर ना कोई किसी को पकड़ा जाता है। यह कैसा महाराष्ट्र बनाना चाहते हैं। हिंसा की कोई भी जगह नहीं होनी चाहिए। एकनाथ शिंदे का बयान आज भी सब को याद है। जब महाराष्ट्र नवनिर्माण के सेवा के लोगों ने जब पत्थरबाजी की थी, गोबर फेंका था। उन्होंने कहा था कि यह क्रिया और प्रतिक्रिया तो होगी। नितेश राणे और या और भी कोई कुछ कह रहा है हमने सरकार को विकास के लिए चुना था कि बकवास के लिए चुना था।
#Maharashtra #Mumbai #EknathShinde #ShivsenaUBT #Crime #HateSpeech #DevendraFadnavis