आम की लकड़ी से तैयार करवाई प्रभु श्रीराम की विशेष प्रतिमा
2024-09-02 52 Dailymotion
मेड़ता सिटी. नगर सेठ चतुर्भुजनाथ एवं मीरा मंदिर में जल्द ही अयोध्या के रामलला सी झलक देखने को मिलेगी। मेड़ता निवासी सुजीत सेन की ओर से आम की लकड़ी से भगवान श्रीराम की विशेष प्रतिमा तैयार करवाई गई है। जिसका शृंगार का कार्य जारी है।