पटना: राहुल गांधी के बयान ‘बीजेपी देश में डर का माहौल बना रही है’ पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 75 साल से इस देश में मुसलमानों को डरा करके रखने वाली यही कांग्रेस पार्टी है। लेकिन आपने देखा नरेंद्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार बनी उस समय इस देश में अक़लियत महफूज़ रही। हर वक्त नरेंद्र मोदी ने कहा सबका साथ, सबका विकास। यह काम कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग करते हैं। 75 साल से उन लोगों ने मुसलमानों के लिए क्या किया? राहुल गांधी को छोड़िए उनके पूर्वजों को जवाब देना चाहिए। आखिर अकलियत का हालात देश मे ऐसा क्यों रखा? हम जब स्वास्थ्य का सुविधा देते हैं, जब हम अनाज़ देते हैं तो सबको बराबर देते हैं। नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास चाहते हैं।
#Bihar #Patna #DileepJaiswal #RahulGandhi #BJP #BiharBjp #BiharPolitics #Muslim #Hindu