Monsoon Rain : बीसलपुर बांध छलकने को आतुर, अरवड़ डेम में भी आया पानी
2024-09-02 9,359 Dailymotion
प्रदेश पर इस बार मानसून पूरी तरह से मेहरबान हैं। राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। इस कारण अब बांध व तालब ओवरफ्लो होने लगे हैं। कई बांध तो प्रदेश में पहले ही ओवरफ्लो चल रहे हैं।