दिल्ली: किडनैपिंग मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी किसी भी क़ीमत पर धन के, बल के, CBI के, ED के दम पर जो उनके DNA में है उसके दम पर पर सरकार बनाना चाहती हैं। लेकिन दिल्ली की जनता सब देख रही है। बीजेपी गुंडागर्दी के दम पर पार्षदों को किडनैप करती है। दिल्ली देश की राजधानी है और यहां पर जिस तरह से किडनैपिंग हुई वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दिल्ली के उपराज्यपाल इसने बीच में आकर इन लोगों पर मुक़दमे दर्ज करने चाहिए और जिन BJP नेताओं ने यह किया होगा तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। आप का विधायक आपका द्वार कैंपेन आज से लॉन्च हो रहा है और जनता के बीच में आप के विधायक जाएंगे और जनता के बीच अपने साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड देंगे। पिछले कई सालों से किसी भी सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए कोई काम नहीं किया।
#DelhiPolitics, #ArvindKejriwal #AAP #BJP #CBI #ED #Kidnapping #MP #MLA