¡Sorpréndeme!

AAP पार्षद के खुद की किडनैपिंग वाले दावे को Virendra Sachdeva ने बताया ‘सर्कस’

2024-09-01 3 Dailymotion

आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्हें किडनैप किया गया इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि रामचंद्र को किसने किडनैप किया किडनैप करके कहां ले गया कौन लोग थे यह जानकारी रामचंद्र के पास नहीं है। आम आदमी पार्टी के जो पार्षद किया बात करें वह अपने घर में बैठकर बोल रहे हैं कि कोई आदमी आया उठाकर ले गया उस आदमी का कोई नाम होगा, बोल रहा है कि मुझे छोड़ दिया गया छोड़ने वाला आदमी कौन है पुलिस में FIR करवाई होगी फिर भी नहीं है। मुझे लगता है कि उनके सपने में अरविंद केजरीवाल आए होंगे जिन्होंने कहा होगा कि जाओ रामचंद्र एक झूठा वीडियो बनाओ। उससे भी हैरानी वाली बात है कि उस झूठे वीडियो पर इनके जमानती नेता भी बयानवीर बने हुए हैं।

#aamaadmiparty #delhibjp #virendrasachdeva #aapcouncillor #delhinews