UP GLOBAL Investor Summit Projects on ground: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में उद्योगों और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर सबमिट किया था. जिसमें कई उद्योगों को स्थापित करने के लिए कई एमओयू साइन हुए थे. अब करीब पांच महीने बाद ये प्रोजेक्ट्स धरातल पर उतरने शुरू हो गए हैं. वहीं कई औद्योगिक इकाइयां जमीन ना मिलने के कारण नहीं शुरू हो पाई है उसके लिए UPSIDA जल्द ही जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है.