जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नौटंकी वाले बयान पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हम जब 17 महीने सत्ता में रहे तभी तो आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई? एनडीए के कार्यकाल में ऐसा क्यों नहीं हुआ? नौटंकी तो वे लोग कर रहे हैं। उन्होंने पूछा आरक्षण को नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला जा रहा है? जो आज बयान दे रहे हैं वही तो मेरे साथ बैठकर आरक्षण की घोषणा कर रहे थे। 5 लाख नौकरी उसी दौरान मिली और खेल नीति, शिक्षा नीति उसी दौरान बनी। तेजस्वी यादव ने कहा, यह लोग नकारात्मक लोग हैं। अगर आप कुछ सकारात्मक बात कहेंगे तो उन्हें तकलीफ होनी ही है। हालांकि अगर वे सत्ता में बैठे हैं तो उनकी जिम्मेदारी बनती है। बिहार का विशेष राज्य का दर्जा तो छोड़ ही दीजिए जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया तो जदयू के लोग ताली बजा रहे थे। उन्होंने कहा, हम चुनौती देते हैं जदयू के नेताओं को कि वो बताएं क्या वो आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालने के पक्ष में हैं या नहीं?
#TejashwiYadav #JDU #NitishKumar #Bihar #Reservation #NDA #SanjayKumarJha