¡Sorpréndeme!

Shivraj Singh Chouhan ने कहा, ‘West Bengal में Mamata didi को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा’

2024-09-01 0 Dailymotion

पश्चिम बंगाल को लेकर ममता बनर्जी का पीएम मोदी को पत्र लिखने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ममता निर्मम हो गई हैं। मुझे समझ नहीं आता एक महिला होकर एक बेटी के प्रति ऐसी घटनाएं हो रही हैं और वो कैसे इस तरह के अन्याय पर इस तरह की भाषा बोल सकती हैं। मामला दबाने की कोशिश की जा रही है और बेटी के मामले पर वो पहले माँ बाप को कॉल करके झूठ बोल कर कह दिया गया कि बेटी बीमार है फिर कह दिया गया बेटी ने आत्महत्या कर ली बाद में घंटों तक एफआईआर नहीं की गई फिर उसके बाद सबूत मिटाने भीड़ घुस गई और पुलिस देखती रही। पश्चिम बंगाल में यह जुल्म लंबे समय तक चलेगा, पूरा देश आहत इससे है। पश्चिम बंगाल में ममता दीदी को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा ।

#ShivrajSinghChouhan #Mamatadidi #WestBengal #PMModi #MamataBanerjee #BJP #TMC